नमस्कार चौक में नाम पूछकर दो मासूम लडको के साथ मारपीट
नांदेड़ के नमस्कार चौक में नाम पूछकर दो मासूम लडको के साथ मारपीट की गई. इस घटना की मालूमात मिलते ही वंचित बहुजन आघाड़ी के राज्य प्रवक्ता फारुख अहमद ने हॉस्पिटल में एडमिट शदीद ज़ख्मी मासूम लड़के से मुलाकात की, डॉक्टर से बात कर इलाज की जानकारी ली. लड़के की तबियत अभी खतरे से बाहर है, ऐसी जानकारी सिटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर्स ने दी.
इस मामले में पोलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण कोकाटे साहब से बात की गई और उन्हें शहर में बार बार होरही है इस घटनाओं पर सख्त कारवाई करने की मांग की गई.
विमानतल पोलिस स्टेशन के पोलिस इंस्पेक्टर नरवाड़े साहब से इस मामले में बात कर मासूम नौजवानों पर बाद नमाज तरावीह पानी पूरी खाते समय हुए इस हमले के खिलाफ पोलिस सख्त कारवाई करेगी, इसका आश्वासन लिया गया. पोलिस की जानिब से इस मामले में हमलावर ग्रुप की एक टू व्हीलर जप्त की गई है, देर रात पोलिस की तरफ से गिरफ्तारी नाही हो सकी है.
इस मौके पर वंचित बहुजन आघाड़ी के महानगर अध्यक्ष अय्यूब खान, सय्यद मोईन जनरल सेक्रेटरी MIM महाराष्ट्र, सुनील सोनसले, मोहम्मद कासिम, ईशान खान, उबेद बाहुसेन, अल्ताफ सर मौजूद थे.